1 करोड़ 62 लाख रुपये से अधिक के अवैध लेनदेन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

1 करोड़ 62 लाख रुपये से अधिक के अवैध लेनदेन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

संदेश भारत रायपुर l रायपुर पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, 1 करोड़ 62 लाख रुपये से अधिक के अवैध लेनदेन में शामिल 100 से अधिक 'म्यूल खातों' (नकली बैंक खाते) की पहचान की है। ये खाते ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों में पैसों के लेन-देन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।

HIGHLIGHTS

  •  1 करोड़ 62 लाख रुपये से अधिक के अवैध लेनदेन
  • तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया 


पुलिस ने बताया कि ICICI बैंक, चांपा के एक खाते में 1 करोड़ 62 लाख 67 हजार 142 रुपये का अवैध लेनदेन पाया गया है। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें 👉 गृह मंत्रालय ने 7 SPS अधिकारियों को IPS में किया पदोन्नत, उत्साह का माहौल

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई साइबर अपराधों में इस्तेमाल हो रहे 'लेयर वन' खातों पर केंद्रित है और सभी संदिग्ध खाताधारकों के खिलाफ आगे भी जांच और कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। यह अभियान साइबर ठगों के नेटवर्क को तोड़ने और आम जनता को ऐसी धोखाधड़ी से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है

Author heeralal
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies