संदेश भारत रायपुर l दंतेवाड़ा जिले में हुई मूसलाधार बारिश और डंकनी नदी में आई विकराल बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है। इस बार के सैलाब ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे आम जनता और प्रशासन सकते में हैं। आमतौर पर एक-दो साल के अंतराल पर डंकनी नदी का पुल डूबने की घटनाएँ होती थीं, लेकिन इस बार बाढ़ ने अप्रत्याशित रूप से भयावह रूप ले लिया है।
HIGHLIGHTS
1 . दंतेवाड़ा नदी पर पर बना 100 मीटर का पुल पूरी तरह बहा 2 . पुल बहने से एनएच-63 व बारसूर मार्ग पर आवाजाही ठप 3 . दंतेवाड़ा नगर में पहली बार बाढ़ का तांडव, बेघर हुए लोग |
बाढ़ के पानी ने कई महत्वपूर्ण सरकारी परिसरों को भी घेर लिया। सर्किट हाउस, जिला पंचायत सीईओ, जिला न्यायालय के न्यायाधीश और अपर कलेक्टर के आवास पूरी तरह से पानी से घिर गए। डंकनी नदी के बहाव की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सर्किट हाउस, नगर पालिका दफ्तर और आवासीय परिसरों की चारदीवारी ताश के पत्तों की तरह ढह गईं।
इसे भी पढ़ें 👉 गृह मंत्रालय ने 7 SPS अधिकारियों को IPS में किया पदोन्नत, उत्साह का माहौल
अचानक आई इस आपदा ने पूरे जिले में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है, लेकिन पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हुए नुकसान से निपटने में उन्हें भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में डंकनी नदी का ऐसा रौद्र रूप पहले कभी नहीं देखा।
दंतेवाड़ा नदी पर पर बना 100 मीटर का पुल पूरी तरह बहा पुल बहने से एनएच-63 व बारसूर मार्ग पर आवाजाही ठप दंतेवाड़ा नगर में पहली बार बाढ़ का तांडव, बेघर हुए लोग
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies