कोटा कॉलोनी, सरस्वती नगर में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

कोटा कॉलोनी, सरस्वती नगर में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप


23 अगस्त की रात 10 बजे से 24 अगस्त की सुबह 4 बजे के बीच सरस्वती ने अपने किराए के कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की, जिसमें दंडाधिकारी और सीन ऑफ क्राइम यूनिट रायपुर भी शामिल थे, क्योंकि मृतका की शादी को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ था।


संदेश भारत रायपुर l सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा कॉलोनी में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद मृतका के पति देवानंद निर्मलकर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है। मृतका की पहचान सरस्वती निर्मलकर (30) के रूप में हुई है।

HIGHLIGHTS

1 . तीन माह में ही नवविवाहिता ने लगाई फांसी

2 . पति की प्रताड़ना से परेशान होकर उठाया कदम

3 . दहेज में नहीं लाई बाइक तो कर रहे थे प्रताडि़त


पुलिस के अनुसार, 23 अगस्त की रात 10 बजे से 24 अगस्त की सुबह 4 बजे के बीच सरस्वती ने अपने किराए के कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की, जिसमें दंडाधिकारी और सीन ऑफ क्राइम यूनिट रायपुर भी शामिल थे, क्योंकि मृतका की शादी को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ था।

इसे भी पढ़ें 👉 पुलिस ने पानी मांगने के बहाने मंगलसूत्र चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया

शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स रायपुर भेजा गया, जहाँ रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मृतका का पति दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Author heeralal
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies