फिलहाल, ईडी की छापेमारी जारी है और किसी भी अधिकारी ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है। मामले की आधिकारिक पुष्टि और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। |
संदेश भारत रायपुर l प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ के कई शहरों, जिनमें रायपुर, बिलासपुर, और भिलाई शामिल हैं, में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई मुख्य रूप से कृषि से जुड़े बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर की गई है। हालांकि, ईडी ने अभी तक इस छापेमारी का आधिकारिक कारण नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के लिए की जा रही है।
रायपुर और भिलाई में ईडी की कार्रवाई
1 . रायपुर: राजधानी रायपुर में, ईडी की टीम ने शंकर नगर स्थित व्यापारी विनय गर्ग के आवास पर छापा मारा। उनके घर पर 8 से 10 ईडी अधिकारी और सशस्त्र बल के जवान मौजूद हैं। इसके अलावा, लॉ विष्टा सोसाइटी में एग्रीकल्चर उपकरण कारोबारी पवन पोद्दार के बंगले पर भी तलाशी ली जा रही है।
HIGHLIGHTS
1 . रायपुर में, ईडी की टीम ने मारी छापा 2 . ईडी के 6 से ज़्यादा अधिकारी दस्तावेजों की जाँच कर रहे हैं 3 . कृषि कारोबार की आड़ में बड़े पैमाने पर पैसों के लेन-देन में गड़बड़ी |
2 . भिलाई: भिलाई के वसुंधरा नगर में अन्ना भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर पर भी ईडी ने कार्रवाई की है। यह कंपनी कृषि और बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में काम करती है। ईडी के 6 से ज़्यादा अधिकारी यहाँ दस्तावेजों की जाँच कर रहे हैं और बाहर सीआरपीएफ की टीम तैनात है। इसके साथ ही, वैशाली नगर के पास विवेकानंद कॉलोनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट आदित्य अग्रवाल के बंगले पर भी छापा मारा गया है।
क्या है मामला?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह आशंका जताई जा रही है कि कृषि कारोबार की आड़ में बड़े पैमाने पर पैसों के लेन-देन में गड़बड़ी हुई है। ईडी की टीमें दस्तावेजों और डिजिटल डेटा को ज़ब्त कर रही हैं और बड़ी संख्या में कागजात मिलने की संभावना है। इस अचानक हुई कार्रवाई ने राज्य के कारोबारी जगत में हलचल मचा दी है।
इसे भी पढ़ें 👉 बलरामपुर में लुत्ती जलाशय टूटने से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 7 लोग बहे
फिलहाल, ईडी की छापेमारी जारी है और किसी भी अधिकारी ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है। मामले की आधिकारिक पुष्टि और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies