चोर ने जवानों का बैग चुराया, जिसमें दो रिवाल्वर, चार मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस थे। चालाकी दिखाते हुए उसने जवानों के कुछ निजी सामान और दस्तावेज अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए, ताकि पुलिस गुमराह हो जाए। लेकिन, जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से जांच जारी रखी और आखिरकार आरोपी रंजीत मरकाम को गिरफ्तार कर लिया। |
संदेश भारत रायपुर l भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत, चलती ट्रेन में हुई चोरी के मामले में रेलवे पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो रिवाल्वर, चार मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
चोरी का पूरा मामला
यह घटना मंगलवार को हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस की एक जनरल बोगी में हुई। इंडियन तिब्बत पुलिस के एएसआई, हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल अपनी सर्विस रिवाल्वर और अन्य सामान के साथ इस ट्रेन से हटिया से दुर्ग जा रहे थे। जब वे चांपा स्टेशन पर थे तब वे सो गए। सुबह 5.50 बजे जब वे भाटापारा स्टेशन पर जगे तो उनका बैग गायब था। बैग में दो सर्विस रिवाल्वर, चार मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस थे। एएसआई ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी।
HIGHLIGHTS
1 . दो रिवाल्वर, चार मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस भी बरामद 2 . जवान के कुछ निजी सामान और दस्तावेज अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए 3 . बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक अहम सुराग मिला |
पुलिस की जांच और चोर की गिरफ्तारी
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस हरकत में आ गई। उन्होंने चांपा से लेकर भाटापारा तक के फुटेज खंगाले। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक अहम सुराग मिला। जांच के दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन चौक और तितली चौक के बीच झाड़ियों में शिकायतकर्ता के कुछ कपड़े और दस्तावेज मिले। पुलिस को गुमराह करने के लिए चोर ने कपड़ों और दस्तावेजों को अलग-अलग जगहों पर फेंका था। पहली बार, सामान जीआरपी दफ्तर के पीछे मिला और दूसरी बार कोच रेस्टोरेंट के पास। चोर की इस चालाकी के बावजूद पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी। जीआरपी ने आखिरकार आरोपी रंजीत मरकाम को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी की गई रिवाल्वर, मैगजीन और कारतूस भी बरामद कर लिए।
इसे भी पढ़ें 👉 गणेश विसर्जन के दौरान, डीजे की तेज आवाज के कारण 15 साल के एक स्कूली छात्र की हृदयाघात से मौत
रेलवे पुलिस ने किया खुलासा
रायपुर जीआरपी एसपी श्वेता सिन्हा ने बताया कि आईटीबीपी के एएसआई वायपी. ओझा, हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम) जितेंद्र सिंह और कांस्टेबल बुद्ध देव मलिक हटिया से दुर्ग जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रंजीत मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies