Cgnews हाफ बिजली बिल' योजना में बड़ा बदलाव किया है, जिससे राज्य के लाखों उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है। पहले 400 यूनिट तक की खपत पर आधा बिल आता था, लेकिन अब यह सीमा घटाकर सिर्फ 100 यूनिट कर दी गई है। |
संदेश भारत रायपुर l राजधानी में सितंबर माह का बिजली बिल आने के बाद से उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ गया है। शहर के करीब साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं का बिल पहले की तुलना में बढ़कर आया है। इसका मुख्य कारण राज्य सरकार की बिजली बिल हाफ योजना में हुए बदलाव हैं।
रायपुर में लगभग चार लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से अधिकतर की मासिक खपत 100 यूनिट से ज्यादा होती है। पहले इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की खपत पर आधा बिल चुकाना होता था। अगर किसी की खपत 400 यूनिट तक होती, तो उसे आधा बिल भरना पड़ता था, और 400 यूनिट से ऊपर की खपत पर ही पूरा बिल जोड़ा जाता था। इस व्यवस्था से शहर के अधिकतर परिवारों को काफी राहत मिल रही थी।
HIGHLIGHTS
1 . सितंबर महीने में बिजली बिल बढ़कर आया 2 . हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव का असर 3 . रायपुर में 3.5 लाख उपभोक्ताओं के बिल बढ़े |
बदले नियम, बढ़ा बिल
नए नियमों के अनुसार, अब यह लाभ सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनकी खपत 100 यूनिट तक है। इसका मतलब है कि अगर किसी की खपत 101 यूनिट भी होती है, तो उसे पूरे बिल का भुगतान करना पड़ेगा। इस बदलाव का सीधा असर उन करीब साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं पर पड़ा है, जिनकी मासिक खपत 100 यूनिट से अधिक होती है। नतीजतन, उनका बिल लगभग दोगुना हो गया है, जिससे उनके घरेलू बजट पर सीधा असर पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें 👉 जांजगीर-चांपा में घरेलू विवाद ने ली जान: पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी जान देने की कोशिश की।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies