जांजगीर-चांपा में घरेलू विवाद ने ली जान: पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी जान देने की कोशिश की।

जांजगीर-चांपा में घरेलू विवाद ने ली जान: पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी जान देने की कोशिश की।

संदेश भारत रायपुर l छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में आपसी झगड़े ने एक परिवार को तबाह कर दिया. जांजगीर चांपा के शारदा मंगलम भवन के पीछे रहने वाले जगदीश देवांगन ने अपनी पत्नी गायत्री देवांगन की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह विवाद दोनों के बीच आए दिन होने वाले झगड़ों का नतीजा था. हत्या के बाद जगदीश ने खुद की भी जान लेने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

HIGHLIGHTS

1 . पत्नी गायत्री देवांगन की चाकू मारकर हत्या कर दी

2 . इलाज के दौरान गायत्री ने दम तोड़ दिया

3 . दोनों के बीच चरित्र पर शक को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे


शक के कारण हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, यह जगदीश और गायत्री दोनों की दूसरी शादी थी. दोनों के बीच चरित्र पर शक को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे. रविवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर जमकर बहस हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि जगदीश ने धारदार हथियार से गायत्री पर हमला कर दिया.

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

कमरे से चीख-पुकार सुनकर और दरवाजे के नीचे से खून की धार बहती देख पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों खून से लथपथ थे. पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान गायत्री ने दम तोड़ दिया. मरने से पहले गायत्री ने पुलिस को बताया कि उसके पति जगदीश ने उस पर चाकू से हमला किया है.

इसे भी पढ़ें 👉 सीआरपीएफ हवलदार की पत्नी ने 27 साल बाद पति को कानूनी तौर पर मृत घोषित कराकर जीती 'सम्मान की लड़ाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार साहू ने बताया कि आरोपी पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Author heeralal
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies