छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में महिलाओं को मिली बसों की कमान, नक्सलियों ने की जनअदालत में  दो ग्रामीणों की हत्या

छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में महिलाओं को मिली बसों की कमान, नक्सलियों ने की जनअदालत में दो ग्रामीणों की हत्या

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में हुए नक्सल हमले के बाद से नक्सली बौखला गए है, जिसे वे बेकसूर लोगो पर निकल रहे है l दो युवकों को जनअदालत लगाकर मार डाला l साथ ही कुछ ग्रामीणों के साथ मार पिट भी किया l 

31 नक्सलियों को किया था ढेर 

बीते शुक्रवार को फोर्स ने एक मुहिम चलाया गया l नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर 31 नक्सलियों को मार गिराया  l करीब 2 घंटे चले इस मुठभेड़  में फोर्स ने सफलता पाई  l  नक्सलियों के पास से एके 47  जैसे आधुनिक हथियार बरामद किये गए l  सुरक्षा बल के एंटी - नक्सल ऑपरेशन के बाद से नक्सलियों में बौखलाहट सामने आ रही है, अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के बाद जनअदालत लगाकर अर्जुन पूनेम और मोटू कुरसम नाम के दो युवकों की बेरहमी के साथ हत्या कर दी l वही, कुछ ग्रामीणों की पिटाई कर छोड़ दिया l  यह घटना गंगालूर क्षेत्र का बताया जा रहा है l 


नक्सलियो से बातचीत के लिए तैयार है सरकार

नक्सलियों पर नियंत्रण 

सुरक्षाबलों  ने इस मानसून सत्र में 212 से भी ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार किया है l साथ ही, 201 ने  सरेंडर भी किया है  l 

नवरात्री में असामाजिक तत्वों से निपटने शक्ति टीम का गठन

सीएम साय थे दौरे पर 

नक्सली हमले के समय सीएम साय दंतेवाड़ा दौरे पर थे l उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के साथ 167.21 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया  l 

आदिवासी महिलाओं को दी बस की कमान 

दंतेवाड़ा के गोंगपाल और इंद्रावती नदी के पार बसे चेरपाल गांव बेहद संवेदनशील है l  नक्सली यहाँ अक्सर मौजूद रहते है और यात्री वाहनों को नुकसान पहुंचाते है l  नक्सली आतंक के चलते निजी बस मालिकों ने इन इलाको में बस चलाने से मना कर दिया l ऐसे में आदिवासी महिलाओं ने  बस चलाने का जिम्मा उठाया है l गोंगपाल और चेरपाल गांव की महिलाओं को एक-एक बस दी गई है, जल्द ही 3 और बसें दी जाएगी l

बलौदाबाजार हिंसा: चंद्रशेखर आज़ाद ने क्या कहा ? देखिये विडियो

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies