छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में हुए नक्सल हमले के बाद से नक्सली बौखला गए है, जिसे वे बेकसूर लोगो पर निकल रहे है l दो युवकों को जनअदालत लगाकर मार डाला l साथ ही कुछ ग्रामीणों के साथ मार पिट भी किया l
31 नक्सलियों को किया था ढेर
बीते शुक्रवार को फोर्स ने एक मुहिम चलाया गया l नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर 31 नक्सलियों को मार गिराया l करीब 2 घंटे चले इस मुठभेड़ में फोर्स ने सफलता पाई l नक्सलियों के पास से एके 47 जैसे आधुनिक हथियार बरामद किये गए l सुरक्षा बल के एंटी - नक्सल ऑपरेशन के बाद से नक्सलियों में बौखलाहट सामने आ रही है, अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के बाद जनअदालत लगाकर अर्जुन पूनेम और मोटू कुरसम नाम के दो युवकों की बेरहमी के साथ हत्या कर दी l वही, कुछ ग्रामीणों की पिटाई कर छोड़ दिया l यह घटना गंगालूर क्षेत्र का बताया जा रहा है l
नक्सलियो से बातचीत के लिए तैयार है सरकार
नक्सलियों पर नियंत्रण
सुरक्षाबलों ने इस मानसून सत्र में 212 से भी ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार किया है l साथ ही, 201 ने सरेंडर भी किया है l
नवरात्री में असामाजिक तत्वों से निपटने शक्ति टीम का गठन
सीएम साय थे दौरे पर
नक्सली हमले के समय सीएम साय दंतेवाड़ा दौरे पर थे l उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के साथ 167.21 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया l
आदिवासी महिलाओं को दी बस की कमान
दंतेवाड़ा के गोंगपाल और इंद्रावती नदी के पार बसे चेरपाल गांव बेहद संवेदनशील है l नक्सली यहाँ अक्सर मौजूद रहते है और यात्री वाहनों को नुकसान पहुंचाते है l नक्सली आतंक के चलते निजी बस मालिकों ने इन इलाको में बस चलाने से मना कर दिया l ऐसे में आदिवासी महिलाओं ने बस चलाने का जिम्मा उठाया है l गोंगपाल और चेरपाल गांव की महिलाओं को एक-एक बस दी गई है, जल्द ही 3 और बसें दी जाएगी l
बलौदाबाजार हिंसा: चंद्रशेखर आज़ाद ने क्या कहा ? देखिये विडियो
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies