सन्देश भारत डेस्क, महिला टी 20 वर्ल्ड कप : भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए ग्रुप मैच में भारत को तगड़ा झटका लगा है । भारत का सेमीफाइनल में जाने का सपना टूट सकता है। शुक्रवार को दुबई में हुए मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के हाथों भारत को 58 रनों से मिली मात से आगे की राह मुश्किल हो गई है ।
भारत के सामने 162 रनों का विशाल टारगेट था, चेस करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 19 ओवरों में सिर्फ 102 रन ही बना पाई। इस हार के चलते नेट रनरेट पर असर पड़ा । इस स्थिति से उबरने के लिए भारत को अच्छे मार्जिन से जीतना होगा ।
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को ग्रुप के टॉप 2 में शामिल होना होगा । पहला मैच हारने के कारण उनकी दिक्कतें बढ़ गई है क्योंकि इस ग्रुप में चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है । जिसको हराना इतना आसान नहीं है ।
भारत में जल्द होगी मास्टर लीग की शुरुआत, खेलते दिखेंगे पुराने स्टार खिलाडी
सोफी डिवाइन का चला बल्ला
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई सोफी डिवाइन ने मध्य ओवरों में पारी पर नियंत्रण रखा । सोफी ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम का स्कोर 160 रन तक पहुंचाया । जिससे भारत के लिए लक्ष्य को और भी मुश्किल कर दिया । सोफी ने 36 गेंदों में 57 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का चला करिश्मा
तेज गेंदबाज रोजमेरी मेयर मात्र 19 रन देकर चार अहम विकेट लिए। ली ताहुहू ने दीप्ति, जेमिका और रिचा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ऑफ स्पिनर कार्सन ने दोनों ओपनर शेफाली और मंधना का विकेट लिया । पावर प्ले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने आक्रामक पारी खेली। इस धमाकेदार शुरुआत और न्यूजीलैंड की कसी हुई गेंदबाजी के चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा ।
जाने कौन है जसप्रीत बुमराह के फेवरेट क्रिकेटर ?
भारतीय खिलाड़ियों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली, मंधना और हरमनप्रीत तीनों ने छह ओवरों में मात्र 43 रन बनाए । किसी भी खिलाड़ी ने साझेदारी बनाने पर ध्यान नहीं दिया। बड़े बड़े शॉट खेलने के चक्कर में पवेलियन लौट गए। भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा दीप्ति ने अपने 4 ओवर में 45 रन लुटा दिए । गेंदबाजी करते समय गेंदबाज रंगत में नजर नहीं आए ।
भारत के लिए जीत की राह मुश्किल हो गया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के साथ मैच बाकी है । बड़े मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात देना आसान नहीं होगा ।
जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल के साथ : जाने क्यों भुपेश बघेल ने कहा पुलिस वाले को गुंडा
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies