क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारत, हो सकते है दोनों टीमों में बड़े बदलाव

क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारत, हो सकते है दोनों टीमों में बड़े बदलाव

भारत बनाम बांग्लादेश टी 20 सीरीज : आज भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीसरा और आखिरी टी 20 मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा l तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से जीत दर्ज कर पहले ही सीरीज अपने नाम कर लिया है l  भारत आखिरी मैच में बांग्लादेश को मात दे कर क्लीन स्वीप करना चाहेगी l वहीं, भारत दौरे पर आई बांग्लादेश के पास जीत का आखिरी मौका होगा l 

इससे पहले दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दुसरा टी20 मैच  भारत ने 86 रनों से जीत हासिल किया था l वहीं, पहला टी 20 मैच भी भारत ने 7 विकेट से जीता था l यह मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्टेडियम में खेला गया था l 

पढ़े ये खबर : छत्तीसगढ़ के मेडिकल स्टूडेंट पड़ी के दौरान नहीं कर सकेंगे निजी प्रैक्टिस और नौकरी

युवाओं ने दिखाया दमदार प्रदर्शन 
भारतीय टीम अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दे सकती है l मौजूदा टी-20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और उन्होंने भी मौके का पूरा फायदा उठाया l  हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर पूरी तरह से अमल करके जीत का जज्बा दिखाया। अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी जैसी प्रमुख प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजेमेंट कुछ अच्छे विकल्प तैयार करने पर भी ध्यान दे रहा है। फिर चाहे वह तेज गेंदबाज मयंक यादव हों या स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, गंभीर उनके प्रदर्शन पर नजर रखे हुए हैं।  नितीश रेड्डी की हरफनमौला प्रदर्शन से सबकी नज़रों में आ गए है l 

KIA की टक्कर से पलटी स्कॉर्पियो, हाई स्पीड में ओवरटेक बना हादसा का कारण

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव (कप्तान),  संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती/ रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव/ हर्षित राणा

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन:  नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन एमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहिद हृदय, महमदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन शाकिब, मुस्ताफिजुर रहमान 

Author Surendra Sahu
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies