शिक्षक को फटकार लगाना पड़ा भारी , नाराज छात्र ने किया चाकू से हमला
संदेश भारत डेस्क, धमतरी l एक शिक्षक को बच्चे को फटकार लगाना भारी पड़ गया l नाराज छात्र ने शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया l यह मामला धमतरी जिले के एक सरकारी स्कूल का है l इस दौरान बीच बचाव कराने आए दूसरे शिक्षक पर भी छात्र ने अटैक कर दिया। दोनों घायल शिक्षकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं स्कूली छात्र फरार है।
जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के अंतर्गत हटकेशर वार्ड स्थित सर्वोदय स्कूल के 11वीं कक्षा के एक छात्र ने शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दो शिक्षक जुनैद और कुलप्रीत आजमानी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है की घटना स्कूल की छुट्टी के दौरान की है।
जिला अस्पताल धमतरी के डॉ. अखिलेश देवांगन ने बताया कि दो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। घायलों पर किसी चाकू जैसे हथियार से वार किया गया है। हमले में घायलों में से एक की हालत गंभीर है, जिसे अच्छे उपचार के लिए रेफर किया गया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची। हादसे के बाद छात्र फरार है। थाना में घायल टीचर के बयान के आधार पर छात्र के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है और फरार छात्र की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक छात्र रोजाना स्कूल नहीं आता था और पढ़ाई में भी ध्यान नहीं देता था। इसकी वजह से टीचर ने उसे फटकार लगाई थी। इसी बात से छात्र गुस्से में था। छात्र कई दिनों से चाकू लेकर हमले की फिराक में था। आखिरकार गुरुवार को स्कूल के सेकंड फ्लोर में ही वो चाकू लेकर तैयारी के साथ आया था और हमले को अंजाम दे दिया। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि स्कूल में स्कूली छात्र द्वारा हमला करने की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।