छठी कार्यक्रम में सामूहिक भोज के दौरान चिकन और मटन खाने से 15 लोग बीमार
संदेश भारत रायपुर। कोंडागांव जिले के ग्राम हंगवा में 11 फरवरी को आयोजित छठी कार्यक्रम में सामूहिक भोज के दौरान चिकन और मटन खाने से 15 लोग बीमार पड़ गए। इन्हें पेट दर्द और दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जहां एक ग्रामीण अंतूराम की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे बल्ड चढ़ाया जा रहा है। अन्य 14 लोगों की स्थिति स्थिर है, लेकिन अगर किसी की हालत और बिगड़ी तो उन्हें रायपुर या जगदलपुर रेफर किया जा सकता है।
नगरीय निकाय चुनाव में प्रशासन की कड़ी नजर, अधिकारियों ने लिया मोर्चा
स्वास्थ्य विभाग में इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया है और मामले की जांच की जा रही है। बीमार पड़ने वाले लोगों में महिला और बच्चों सहित कई ग्रामीण शामिल हैं।
बीमार होने वाले ग्रामीणों के नाम:
• सविता मांडवी
• तुमेश्वरी मांडवी
• दीपिका
• पंचू
• अनिल कुमार
• सविता मांडवी
• अन्तु कोर्राम
• राजनयी
• सारिका कोर्राम
• हर्षिता कोर्राम
• सुमति कोर्राम
• पूजा कोर्राम
• असमन कोर्राम
• सोनई कोर्राम
• असिका कोर्राम
दिनदहाड़े मिलिट्री ड्रेस में डकैती, 60 लाख रुपये की लूट!
स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है और इस मामले की गहरी जांच की जा रही है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies