संदेश भारत, रायपुर।
कोरबा/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश अब आफत बनती जा रही है। राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश से कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और अन्य इलाकों में बाढ़ जैसे हालात और हादसों की खबरें आ रही हैं।
कोरबा: खेत में फंसे 17 ग्रामीणों का रेस्क्यू
कोरबा जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ढुकुपथरा और लब्दापारा गांव के 17 ग्रामीण रविवार को खेती करने गए थे। इस बीच अचानक तेज बारिश से क्षेत्र में बाढ़ आ गई और सभी ग्रामीण खेत में ही फंस गए।
सूचना मिलते ही कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। जिला प्रशासन, नगर सेना, आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीमों ने लगभग 10 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सभी को सोमवार तड़के 3 बजे सुरक्षित बाहर निकाला।
प्रशासन ने पहले ही मुनादी और मीडिया के जरिए नदी-नालों के आसपास के रहवासियों को सतर्क रहने की चेतावनी दी थी।
बिलासपुर: दीवार गिरने से बाल-बाल बचा बड़ा हादसा
बिलासपुर के टिकरापारा क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण एक मकान की दीवार ढह गई। नीचे खड़ा एक ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मलबा आसपास के कई घरों के दरवाजों के सामने गिर गया, जिससे लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए।
घटना के वक्त वहां मौजूद एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
अलर्ट जारी
राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया गया है। प्रशासन की ओर से नदी-नालों के किनारे बसे लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।
© Sandesh Bharat. All Rights Reserved.
Powered by Tivra Technologies