चुनाव के दंगल में विनेश फोगाट

चुनाव के दंगल में विनेश फोगाट

हरियाणा चुनावी दंगल में कांग्रेसी नेता और पहलवान विनेश फोगाट ने बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी को 6015 वोट से करारी मात देकर जुलाना विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की । इसके बाद उनका बयान आया कि मैं अपनी पार्टी के भरोसे को कायम रखूंगी । रुझानों में कांग्रेस के पिछड़ने के सवाल पर कहा है कि अभी रिजल्ट आना बाकी है, परिणाम का इंतजार कीजिए । परिणाम के बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी । 

यह भी देखें : खट्टर का आरोप, कुछ लोगों ने सरकार गिराने के लिए किसानों का सहारा लिया ।


विनेश फोगाट के जीत के बाद बीजेपी नेता बृजभूषण शरण का भी बयान आया है । विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बृजभूषण शरण ने हरियाणा की जनता को धन्यवाद किया । किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि राज्य के नतीजे बता रहे हैं, जो पहलवान जीते है वो हीरो नहीं विलेन है । विनेश फोगाट की जीत के सवाल पर कहा बहुत अच्छा है की वह जीत गई, लेकिन कांग्रेस का सत्यानाश हो गया।

यह भी देखें : एग्जिट पोल हो रहा गलत, नहीं दिख रही कांग्रेस की लहर


चुनावी सियासत में सक्रिय रहने के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा कि मैं राजनीति में आ गई हूं तो एक्टिव रहना पड़ेगा । जनता ने इतना प्रेम दिया । उनके विकास के लिए काम करूंगी । मैं एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहूंगी । हरियाणा चुनाव के रुझानों को लेकर आप नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा परिणामों ने कांग्रेस को अच्छा सबक सिखाया है कि कभी भी अति आत्मविश्वासी नही होना चाहिए । किसी भी चुनाव को आसान और हल्के में नहीं लेना चाहिए, हर सीट जीतना मुश्किल है । उन्होंने रैलियों में कहा था कि आम आदमी पार्टी की सहायता के बिना हरियाणा में बहुमत से नही जीत सकती कांग्रेस । 

यह भी देखें : पिता ने 3 बेटों के साथ मिलकर 4 दूसरे बेटों पर हमला किया

अभी जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल के साथ :


Author Bharat chandra
संपर्क करें

RAIPUR, CHHATISGARH

+91 9926144192

sandeshbharat.enquiry@gmail.com

सोशल मीडिया

© Sandesh Bharat. All Rights Reserved. Powered by Tivra Technologies